सफलता पर महापुरुषों के विचार
(1) हर सफलता के पीछे आपकी सोच व विचार का बहुत बड़ा योगदान होता है। कोई भी काम करने से पहले यदि आपके मन में उत्साहहीनता या असफलता के भाव तथा विचार आते हैं, तो निश्चित जानिए आप कभी सफल नहीं हो सकते ।
******
(1) हर सफलता के पीछे आपकी सोच व विचार का बहुत बड़ा योगदान होता है। कोई भी काम करने से पहले यदि आपके मन में उत्साहहीनता या असफलता के भाव तथा विचार आते हैं, तो निश्चित जानिए आप कभी सफल नहीं हो सकते ।
******
(2) जीवन में ऐसा अच्छा कर्म करो, कि कामयाबी की तरंगें ही खुद चलकर आए और आपके क़दमों को चूमें।
*****
*****
(3) उस व्यक्ति के लिए हमेशा फूल मौजूद होते हैं, जो फूल देखना चाहते हैं।
*****
(4) असफलता के आगे झुकने के बजाय उसके सामने डटकर खड़े होने वाले लोग ही जीतते हैं। हार न मानने वालों और निरंतर प्रयास करते रहने वालों को ही कामयाबी मिलती है।*****
(5) एक ज्ञानी की तरह सोचे, ज्ञानी को असफल होने का भय नहीं होता, असफलता महानता की तरफ बढ़ने का एक मार्ग है।
*****
(6) जिंदगी एक परीक्षा है। ज्यादातर लोग इसमें असफल हो जाते हैं, क्योंकि वे दूसरों की नकल करते हैं। वे यह नहीं समझ पाते कि सबके प्रश्नपत्र अलग-2 होते हैं।
*****
*****
No comments:
Post a Comment